दिल्ली। कीमती धातु सोना पिछले साल अगस्त के स्तर से अब तक लगभग दस हजार रुपये से भी ज्यादा सस्ता हो चुका है।
कमोडिटी बाजार के जानकारों के मुताबिक पिछले साल अगस्त के 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर को छूने के बाद इस वक्त सोने की कीमतें काफी गिर चुकी हैं। इसमें अब तक 18 फीसदी यानी लगभग दस हजार रुपये की भारी भरकम गिरावट आ चुकी है। इसके साथ ही सोना वायदा अब आठ महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। आज सोना वायदा का भाव 46,297 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा जबकि चांदी वायदा 68,989 रुपये प्रति किलोग्राम रही।
दुनियाभर के बाजारों में सोने की कीमतों में सुस्ती देखने को मिल रही है। आज सोना 1,770.15 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रहा और अब तक इस सप्ताह यह आधा फीसदी से भी ज्यादा नीचे पहुंच गया है। अमेरिकी सोना वायदा का भाव आधा फीसदी गिरकर 1,767 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसके साथ ही दूसरी कीमती धातु चांदी बढ़कर 27.49 डॉलर प्रति औंस हो गई है। बाजार में सोने के भाव को लेकर नर्मी बनी हुई है।