कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। देशभर में सोने के भाव आसमान छू रहे हैं जिसकी वजह से यह आम आदमी की पहुंच से ऊपर हो चुका है। ऐसे में आर्टिफिशियल ज्वेलरी यानी सोने के जैसे दिखने वाले आभूषणों की बाजार में जबरदस्त डिमांड देखी जा रही है। लेकिन अब सोने सी चमक और खो जाए तो गम नहीं है क्योंकि महिलाओं की श्रृंगार में कमी न रह जाए इसलिए व्यापारियों ने अलग-अलग पैटर्न के आभूषण जैसे दिखने वाले आर्टिफिशियल ज्वेलरी का स्टॉक रखा है। 

नकुलनाथ का ये Video हो गया Viral, मंदिर में करते दिखे ये काम

दरअसल शादियों का सीजन चल रहा है और गोल्ड का भाव आसमान छू रहा है। हर रोज सोना नया रिकॉर्ड कायम कर रहा है। यही वजह है कि महिला वर्ग में सोने के आभूषण खरीदना एक बड़ी परेशानी बन गया है। लेकिन इस बीच आर्टिफिशियल ज्वेलरी का मार्केट सोने की तरह चमक उठा है। ग्वालियर के महाराजबाड़ा स्थित आर्टिफिशियल ज्वेलरी मार्केट में जमकर सोने की तरह दिखने वाले आभूषणों की खरीदारी हो रही है। आर्टिफिशियल ज्वेलरी का काम करने वाले कारोबारी का मानना है कि पिछले 1 साल के अंदर सोने चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी आई है जिसकी वजह से आर्टिफिशियल गहनों का बाजार 60 से 70 फीसदी बढ़ा है।

इंदौर में चोरी की 2 वारदात: शादी में गया था परिवार, इधर गहने समेत बाइक पार, मल्हारगंज में मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर ले उड़े बदमाश

खरीदारी करने पहुंच रही महिलाओं का कहना है कि जेवराती सोना 70 हजार रुपए प्रति ग्राम के करीब पहुंच गया है। जबकि दूसरी ओर सोने की तरह दिखने वाली आर्टिफिशियल ज्वेलरी महज 1100 से 5000 रुपये के बीच बाजार में मिल रही है। इसके साथ ही चोरी या खोने की स्थिति में ज्यादा नुकसान भी नहीं होता है। यही वजह है कि आसमान छूते सोने के भाव के बीच सोने की तरह दिखने वाली आर्टिफिशियल ज्वेलरी अच्छा विकल्प है।

मुस्लिम तुष्टिकरण पर घिरा विपक्ष! कांग्रेस के “संपत्ति सर्वे” के दावे पर CM मोहन का पलटवार, कहा- संसाधन पर सभी वर्गों का हक, जानिए पूरा मामला

ग्वालियर के सराफा बाजार की बात की जाए तो शादियों के सीजन में करोड़ों के सोने चांदी के आभूषणों का कारोबार होता है लेकिन सोने चांदी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के चलते लोग आर्टिफिशियल ज्वेलरी को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। आर्टिफिशियल ज्वेलरी की सप्लाई मुंबई, दिल्ली और जयपुर से की जाती है। ऐसे में ग्वालियर शहर में मुंबई जयपुर के साथ ही दिल्ली से रिकॉर्ड ऑर्डर बुक किया जा रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H