नई दिल्ली.  अगर आप Gold खरीदने की थोड़ी भी Planning कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर फायदेमंद साबित होगी. वो इसलिए क्यों सोने के दाम करीब 9 हजार रुपए तक उच्चतम दाम से कम हो गए है.

यही कारण है कि आपको सोना (Gold) खरीदना बेहद लाभदायक हो सकता है. मार्केट रिपोर्ट के मुताबिक सोना एक बार फिर से लुढ़ककर करीब 48000 रुपए प्रति 10 ग्राम से नीच पहुंच चुका है.  पिछले कई दिनों से सोने के दाम में गिरावट आ रही है.  हालांकि बुधवार को सोने में में मामूली बढत देखी गई है. लेकिन फिर भी अभी यदि आप सोना खरीदेंगे तो कही से भी घाटे में नहीं रहेंगे.

बता दें कि  सोने की कीमत 7 अगस्त 2020 को अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी. सोना 56200 रुपए को पार कर नए रिकॉर्डस्तर पर पहुंच गया था.