Gold-Silver Price Today: गुरुवार, 18 दिसंबर को घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. यह गिरावट अमेरिकी डॉलर के थोड़ा मजबूत होने और US CPI महंगाई के आंकड़े आने से पहले रिकॉर्ड ऊंचाई से मुनाफावसूली के कारण आई है.

सुबह करीब 10:15 बजे MCX पर फरवरी गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 0.20 प्रतिशत गिरकर 1,34,619 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा. वहीं MCX सिल्वर मार्च कॉन्ट्रैक्ट 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,06,451 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था.

Also Read This: ग्लोबल संकेतों का असर, भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी

Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today

Also Read This: Tatkal Tickets: राजधानी, दुरंतो और शताब्दी के बाद 100 ट्रेनों में तत्काल टिकट के लिए नया नियम लागू, अब बताना होगा OTP

बुधवार को MCX गोल्ड फरवरी वायदा 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,34,894 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं MCX सिल्वर मार्च वायदा 2,07,833 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर तक पहुंचा था और पिछले सत्र में 4.9 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,07,435 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ.

निवेशकों की नजर अब नवंबर महीने के लिए आने वाले US कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स यानी CPI डेटा पर टिकी हुई है, जो आज रात जारी किया जाएगा. इसके अलावा बाजार पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर प्राइस इंडेक्स डेटा पर भी नजर रख रहा है, जो शुक्रवार को जारी होगा.

Also Read This: ‘मैं सलाम क्यों करूं…’, बांग्लादेश के छुटभैया नेता हसनत अब्दुल्ला ने फिर भारत के खिलाफ उगला जहर, सेवन सिस्टर्स पर भी भारत को दे चुका है धमकी

आज कमोडिटी में पैसा कहां कमाएं

कमोडिटी बाजार में मुनाफे वाले ट्रेडिंग मौकों पर चर्चा के लिए आज हमारे साथ SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज की वंदना भारती मौजूद हैं. उन्हें सोने और नेचुरल गैस में अच्छे मौके नजर आ रहे हैं.

वंदना भारती MCX नेचुरल गैस को 365 रुपये के आसपास खरीदने की सलाह देती हैं. इसमें 360 रुपये का स्टॉप लॉस रखें और 375 रुपये का टारगेट तय करें.

वहीं सोने को लेकर उनकी अगली सलाह गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट के लिए है. वह इसे 1,34,500 रुपये के आसपास खरीदने का सुझाव देती हैं. इसमें 1,33,800 रुपये का स्टॉप लॉस रखें और 1,36,000 रुपये का टारगेट रखें.

Also Read This: गडकरी जी… कहां है एक करोड़ घुसपैठिया? कल्याण बनर्जी ने नितिन गडकरी से घुसपैठिया पर पूछा सवाल, मिला ऐसा जवाब कि लगे ठहाके, देखें वीडियो