
Gold Silver Price Today: सोना पहली बार 62,000 रुपये के स्तर को पार करते हुए 62,020 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ. राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने के भाव में 940 रुपए की तेजी दर्ज की गई. इससे पहले बुधवार को सोना 61,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत भी 660 रुपये बढ़कर 76,770 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

शादियों का सीजन शुरू होने का फायदा
जानकारों का कहना है कि देश में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. इससे भी सोने की कीमतों में तेजी आ रही है. भारतीय शादियों में उपहार के रूप में सोने और चांदी के आभूषण देने की परंपरा है. इस वजह से शादी के सीजन में ज्वैलरी की डिमांड बढ़ जाती है. औद्योगिक मांग बढ़ने से भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आ रही है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में तेजी है
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में तेजी का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा है और इसकी कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2,039.50 डॉलर प्रति औंस और चांदी 25.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी के बाद अगली बैठक में दरों को स्थिर रखने का संकेत दिया है. इससे अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड में गिरावट आई है. इसका असर एशियाई बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी के रूप में दिखा है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- मौत का कहरः 2 बाइकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत, 2 की उखड़ी सांसें, 1 गंभीर घायल
- महिला प्रोफेसर ने छात्र को डंडे से पीटा: सरकार ने बच्चों पर हाथ उठाने को लेकर जारी की है गाइडलाइन, VIDEO सामने आने के बाद उठे सवाल
- Bhagoriya Mela 2025: मांदर की थाप पर थिरकीं केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, आदिवासी वेशभूषा में नेताओं-कलेक्टर ने किया नृत्य
- इंदौर के राजवाड़ा में सरकारी होलिका का दहन: होलकर राजवंश ने की पूजा, 1100 कंडों में चंदन की लकड़ी का भी इस्तेमाल, देवी अहिल्या बाई की गद्दी पर चांदी की पिचकारी से डाला रंग
- अररिया जाएंगे दिलीप जायसवाल, ASI राजीव रंजन की मौत के लिए लालू-राबड़ी को बताया जिम्मेदार