Gold Silver Price Today: सोना पहली बार 62,000 रुपये के स्तर को पार करते हुए 62,020 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ. राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने के भाव में 940 रुपए की तेजी दर्ज की गई. इससे पहले बुधवार को सोना 61,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत भी 660 रुपये बढ़कर 76,770 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
शादियों का सीजन शुरू होने का फायदा
जानकारों का कहना है कि देश में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. इससे भी सोने की कीमतों में तेजी आ रही है. भारतीय शादियों में उपहार के रूप में सोने और चांदी के आभूषण देने की परंपरा है. इस वजह से शादी के सीजन में ज्वैलरी की डिमांड बढ़ जाती है. औद्योगिक मांग बढ़ने से भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आ रही है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में तेजी है
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में तेजी का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा है और इसकी कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2,039.50 डॉलर प्रति औंस और चांदी 25.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी के बाद अगली बैठक में दरों को स्थिर रखने का संकेत दिया है. इससे अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड में गिरावट आई है. इसका असर एशियाई बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी के रूप में दिखा है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- RAIPUR BREAKING: राजधानी में विवाहिता से गैंगरेप, रिश्तेदार और उसके दोस्त पर लगा आरोप, तलाश में जुटी पुलिस
- 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों के परिवार को 10 लाख तक कैशलेस इलाज, राजधानी में तेजी से बनाए जा रहे आयुष्मान वय वंदना कार्ड
- श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद : हिंदू पक्ष की मांग खारिज, रोजाना सुनवाई से इनकार
- फिर विवादों में घिरे छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार: डॉ राकेश गुप्ता ने नियम विरुद्ध निलंबन पर जताया विरोध, कहा- बदले की भावना से की गई कार्रवाई
- ‘लाड़ली बहना योजना’ के नाम पर ठगी: सास-बहू के खाते से हजारों रुपये पार, ठगों का तरीका जानकर ठनक जाएगा माथा