Gold-Silver Price Today: अक्षय तृतीया से ही सोने (Gold Rate) की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा था. लेकिन सोना खरीदने वालों के लिए आज का दिन अनुकूल साबित हो सकता है.
दरअसल, आज सोने की कीमत स्थिर है. जानकार बताते हैं कि जुनून जल्द ही शुरू होने वाला है. ऐसे में सोने की कीमत में तेजी आने की संभावना है. वहीं चांदी (Silver Rate) की कीमत में आज कोई हलचल नहीं है.

आज यानी 28 अप्रैल को सर्राफा बाजार में सोना (Gold) और चांदी (Silver) पुराने रेट पर बिकने जा रहा है. 22 कैरेट सोने के प्रति 10 ग्राम की कीमत 57,400 रुपये और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 60,270 रुपये तय की गई है. वहीं चांदी 80,200 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकेगी.
सोने और चांदी की कीमतों में स्थिरता देखी जा रही है. चांदी प्रति किलो के रेट में आज कोई हलचल नहीं है. चांदी आज 80,200 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकेगी. जबकि कल (गुरुवार) शाम तक चांदी 80,200 रुपए के भाव बिक चुकी है.
सोने की कीमतें स्थिर (Gold Price)
22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव में आज कोई हलचल नहीं है. कल (गुरुवार) शाम 22 कैरेट सोना 57,400 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका. आज भी इसकी कीमत 57,400 रुपये तय की गई है. यानी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
वहीं गुरुवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना 60,270 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खरीदा. आज भी इसकी कीमत 60,270 रुपये ही तय की गई है. यानी इसकी कीमत भी स्थिर है.
ये भी पढ़ें-
- Motorola Edge 40 Neo 5G की सेल शुरू, जल्दी करें, हाथों-हाथ मिलेगा हजारों का डिस्काउंट…
- पॉवर गॉशिपः मंत्रीपुत्र को अभी भी उम्मीद..ममता के कदम से छोटे राजा खुश..आने लगे समीकरण वाले फोन..जबरन की न से कई की नींद हराम..कॉल सेंटर, करोड़ों का खेल और फर्जी कॉल, माननीय को भनक नहीं..चर्चा जोरों पर है
- Rajasthan News: क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में 500 मीट्रिक टन क्षमता के गोदामों का निर्माण होगा
- पॉवर सेंटर: कलेक्टर का कॉलर.. शीतयुद्ध.. एक मुट्ठी चावल.. दे दना दन..लिहाज खत्म.. कांग्रेस के ‘परवानी’?.. एमपी का फार्मूला..टिकट का टंटा..- आशीष तिवारी
- MP मॉर्निंग न्यूजः सीएम शिवराज देंगे दो सौगात, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का जबलपुर दौरा, BJP केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में बैठक, खेल महाकुंभ का आगाज, आज अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक