Gold-Silver Price: हफ्ते के पहले ट्रेडिंग दिन सोने की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली है. देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना फिलहाल 1,34,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. बाजार में मामूली गिरावट के बावजूद निवेशक सोने के दामों के रुझान पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
अगर पिछले हफ्ते की चाल देखें तो सोने में मजबूती देखने को मिली थी. बीते एक सप्ताह में 24 कैरेट सोना 260 रुपये और 22 कैरेट सोना 250 रुपये महंगा हुआ है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का स्पॉट प्राइस 4,322.51 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है.
Also Read This: ये स्टॉक्स इस हफ्ते देंगे जोरदार रिटर्न, एक क्लिक में चेक करिए कमाई की सीक्रेट!

दिल्ली में आज सोने का भाव
राजधानी दिल्ली में आज सोने के दाम इस प्रकार रहे. 24 कैरेट सोना 1,34,320 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,23,140 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है. बुलियन बाजार में कारोबारी और निवेशक दिनभर की चाल पर नजर रखे हुए हैं.
Also Read This: शेयर बाजार में जोरदार उछाल: सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, जानिए आज के बाजार का हाल
मुंबई, चेन्नई और कोलकाता का हाल
मेट्रो शहरों की बात करें तो मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में आज सोने के दाम लगभग एक जैसे रहे. यहां 22 कैरेट सोना 1,22,990 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना 1,34,170 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर मिल रहा है. इन शहरों में फिलहाल खरीदारी का रुख स्थिर बना हुआ है.
पुणे और बेंगलुरु में सोने के दाम
पुणे और बेंगलुरु में भी आज सोने की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया. यहां 24 कैरेट सोना 1,34,170 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,22,990 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है.
Also Read This: Tesla CEO Elon Musk की जीत: सुप्रीम कोर्ट ने $55 बिलियन की सैलरी पर हटाई रोक, जानिए पूरी कहानी
शहरवार सोने का ताजा रेट (₹ प्रति 10 ग्राम)
- दिल्ली में 22 कैरेट सोना 1,23,140 रुपये और 24 कैरेट सोना 1,34,320 रुपये पर है.
- मुंबई में 22 कैरेट सोना 1,22,990 रुपये और 24 कैरेट सोना 1,34,170 रुपये दर्ज किया गया है.
- अहमदाबाद में 22 कैरेट सोना 1,23,040 रुपये और 24 कैरेट सोना 1,34,220 रुपये है.
- चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद में 22 कैरेट सोना 1,22,990 रुपये और 24 कैरेट सोना 1,34,170 रुपये पर है.
- जयपुर में 22 कैरेट सोना 1,23,140 रुपये और 24 कैरेट सोना 1,34,320 रुपये रहा.
- भोपाल में 22 कैरेट सोना 1,23,040 रुपये और 24 कैरेट सोना 1,34,220 रुपये दर्ज किया गया.
- लखनऊ और चंडीगढ़ में भी 22 कैरेट सोना 1,23,140 रुपये और 24 कैरेट सोना 1,34,320 रुपये पर बिक रहा है.
Also Read This: बैंकों में इस दिन रहेगी छुट्टी, RBI ने जारी की दिसंबर की लिस्ट, एक क्लिक में देखें पूरी डिटेल
चांदी के दाम में आई गिरावट
सोने के साथ-साथ आज चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है. घरेलू बाजार में चांदी का भाव घटकर 2 लाख 13 हजार 900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया है. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 65.85 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है.
हालांकि पिछले हफ्ते चांदी की कीमतों में 16 हजार रुपये की तेजी देखने को मिली थी. पूरे साल की बात करें तो अब तक चांदी के दामों में करीब 126 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो चुकी है, जिससे निवेशकों की दिलचस्पी इस धातु में लगातार बनी हुई है.
Also Read This: Avanse Financial: अब IPO नहीं लाएगी यह कंपनी, जानिए कैसे जुटाएगी 1,374 करोड़ रुपये
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


