Bihar Crime: बिहार का दरभंगा जिला एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा है। महज 7 दिन के अंदर जिले में दूसरे स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर, एनएच-27 का है, जहां बुधवार की देर शाम बदमाशों ने ज्वेलरी कारोबारी को निशाना बनाया है।

एक हफ्ते में दूसरी वारदात

इससे पहले 24 सितंबर की रात दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज दारू भट्टी निवासी राहुल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राहुल की बरह्मेत्रा चौक (एपीएम थाना क्षेत्र) में ज्वेलरी की दुकान थी। दुकान बंद कर वह घर लौट रहे थे, तभी घात लगाए बदमाशों ने रास्ते में उसपर गोलियां बरसा दी थी। लगातार हो रही हत्याओं से ज्वेलरी कारोबारियों में दहशत का माहौल है।

खबर अपडेट हो रही है….