लखनऊ. चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता मिली है. बैंकॉक से लखनऊ पहुंचे यात्री के बैग से एक किलो सोना और एक सोने की अंगूठी बरामद की गई है. इस सोने की कुल कीमत लगभग 73 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है.
सोमवार को बैंकॉक से आने वाली फ्लाइट संख्या एफडी 146 के यात्रियों के सामान की नियमित जांच के दौरान बेसमेंट एरिया में चेक-इन बैगेज की स्कैनिंग की गई. स्कैनिंग के दौरान एक संदिग्ध बैग को क्रॉस मार्क किया गया. कस्टम अधिकारियों ने बैगेज बेल्ट नंबर 02 के पीछे, अराइवल हॉल में हेल्प डेस्क के बगल वाली सीट बेंच पर पड़ा एक भूरे रंग का छोटा बैग बरामद किया.
इसे भी पढ़ें – पुरानी रंजिश में मौत का खेलः बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर पर दागी एक बाद एक गोलियां, घर के बाहर दिया वारदात को अंजाम
इस बैग की जांच के बाद उसमें 1 किलो वजन की सोने की ईंट और 3.750 ग्राम वजन की सोने की अंगूठी मिली. कस्टम विभाग ने इस सोने को जब्त कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. लखनऊ एयरपोर्ट पर हाल ही में सोना तस्करी की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी डीआरआई की टीम ने लखनऊ एयरपोर्ट पर 3 करोड़ रुपए का सोना जब्त किया था.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक