नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाने नीरज चोपड़ा अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. नीरज चोपड़ा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक फेसबुक पोस्ट लिखा है. अपने पोस्ट के साथ उन्होंने दो साल पुरानी और आज की एक तस्वीर शेयर की है. एक तस्वीर पुरानी है, जब उन्होंने कोहनी की सर्जरी होनी थी और दूसरी तस्वीर अभी की है. जिसमें वो गोल्ड मेडल के साथ दिख रहे हैं. पोस्ट के जरिए नीरज ने अपने डॉक्टर, कोच और फिजियो का शुक्रिया अदा किया है.

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि मई 2019 से लेकर यहां तक का सफर आप सभी के सहयोग से बड़ा ही यादगार रहा है. मैं डॉ. दिनशॉ पारदीवाला, कोच डॉ. क्लॉस और फिजियो ईशान का आभारी हूं, जिन्होंने हमेशा ही मेरा साथ दिया है. जिससे मैं चोट से उबर कर देश के लिए ये ओलंपिक मेडल ला पाया हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि ये मेडल उन सभी को प्रेरित कर सकता है, जो अपने जीवन में कठिन समय का सामना कर रहे हैं.

दरअसल नीरज चोपड़ा की तबियत साल 2019 में खराब हो गई थी. इसी साल उन्हें चोट लग गई थी, जिस कारण वो कई महीनों तक फील्ड से दूर रहे थे. उनकी कोहनी में चोट लग गई थी और उनका ऑपरेशन किया गया था. उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने उनका इलाज किया था.

डॉ. पारदीवाला के मुताबिक नीरज की कोहनी ‘लॉक’ हो गई थी और फंस गई थी. 3 मई 2019 को उनका ऑपरेशन हुआ था जो दो घंटे चला था. इसके बाद चोपड़ा को चार महीने तक रिहैब प्रोसेस से गुजरना पड़ा था. चोट के चलते नीरज चोपड़ा 2019 में दोहा में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाए थे.

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक 2020 में 23 वर्षीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने देश को एथलेटिक्स में पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल दिलाया है. वह ओलंपिक में इंडिविजुअल इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus