Bihar Jobs News: बिहार में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने कृषि विभाग में क्षेत्र सहायक (Field Assistant) पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान कर दिया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत राज्य भर में कुल 201 पदों को भरा जाएगा. 

25 अप्रैल से कर सकेंगे आवेदन 

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 25 अप्रैल 2025 से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में ही की जाएगी और इसके लिए BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा.

शैक्षणिक योग्यता और पात्रता


इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास आईएससी (ISC) या कृषि डिप्लोमा की डिग्री होना जरूरी है. खास बात यह है कि इसके समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इस भर्ती में योग्य नहीं माने जाएंगे.

उम्र सीमा


उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु पुरुषों के लिए 37 वर्ष और महिलाओं के लिए 40 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी. उम्र की गणना 1 अप्रैल 2024 के अनुसार की जाएगी.

आवेदन की प्रक्रिया

सबसे पहले BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं.

नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

अपनी जानकारी दर्ज कर फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.

आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.

फॉर्म की हार्ड कॉपी भेजने की जरूरत नहीं है, लेकिन आगे के लिए सेव जरूर कर लें.

ये भी पढ़ें- Bihar News: ACS डॉ. एस. सिद्धार्थ ने विमान CESSNA 172 में अकेले भरा उड़ान, सोशल मीडिया पर फोटो किया शेयर