सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए खुशखबरी है. असम राइफल्स में कई पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना जारी हो गया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, असम राइफल टेक्निकल और ट्रेड्समैन के 161 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 21 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. असम राइफल टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 नवंबर तक है.

इन पदों पर भर्ती के लिए फिजिकल एग्जाम का आयोजन 18 दिसंबर से किया जाएगा. एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 15 दिन पहले जारी कर दी जाएगी. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे एडमिट कार्ड एग्जाम सेंटर पर जरूर लेकर जाएं. क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. असम राइफल्स भर्ती के तहत पर्सनल असिस्टेंट, रिलिजन टीचर, लाइनमैन फील्ड, रिकवरी वाहन मैकेनिक, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिक, ड्राफ्ट्समैन, प्लंबर, एक्स-रे सहायक, पुल और सड़क, नायब सूबेदार, हवलदार, राइफलमैन, सर्वेयर आईटीआई सहित विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

ये है आवेदन शुल्क
ग्रुप बी पदों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए रखा गया है, जबकि ग्रुप सी के पदों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं और एक्स सर्विसमैन से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करे. पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें. यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें. अब फॉर्म भरें और सबमिट करें. इसके बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. फॉर्म की फीस भरें और फाइनल सबमिट पर क्लिक करें. अब फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.