Bihar Jobs News: अगर आप बिहार से हैं और हेल्थ सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो यह मौका बिल्कुल न गंवाएं. बिहार में एक बार फिर से बंपर बहाली निकली है और इस बार यह मौका है कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) बनने का. बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के तहत 4000 से अधिक CHO पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 5 मई से आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं. ध्यान दें आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई है.

योग्यता 

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से B.Sc. नर्सिंग (Bachelor of Science in Nursing) की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा कम्युनिटी हेल्थ में सर्टिफिकेट कोर्स भी आवश्यक है. यह कोर्स कई नर्सिंग कोर्सेज के साथ इंटीग्रेटेड भी होता है. साथ ही उम्मीदवार का नाम इंडियन नर्सिंग काउंसिल (INC) या संबंधित स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर्ड नर्स और मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए. इसके लिए वैलिड रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र अनिवार्य है.

आयु सीमा 

बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जारी इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है. यानी उम्मीदवारों की आयु आवेदन की निर्धारित तिथि तक कम से कम 21 साल होनी चाहिए. वहीं, अधिकतम आयु सीमा सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 42 वर्ष से लेकर कुछ पदों के लिए 45 वर्ष तक तय की गई है. हालांकि आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए ऊपरी आयु सीमा में विशेष छूट तय की गई है.

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाए.
  • होमपेज पर दिए गए “Bihar CHO Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि की मदद से रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद, मिले हुए लॉगिन डिटेल्स का उपयोग करके पोर्टल में लॉगिन करें.
  • अब आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और सभी जरूरी जानकारियां दर्ज करें.
  • मांगे गए डॉक्यूमेंट्स (शैक्षणिक प्रमाणपत्र, पहचान पत्र, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आदि) को स्कैन करके अपलोड करें.
  • फिर अपनी आवेदन शुल्क (Application Fee) का ऑनलाइन भुगतान करें.
  • सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें.

वेतन

बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी द्वारा कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ₹40,000 प्रति माह की सैलरी प्रदान की जाएगी. इसके अलावा सरकारी नौकरियों में मिलने वाले अन्य लाभ जैसे कि मेडिकल सुविधा, पेंशन योजना, हाउस रेंट अलाउंस (HRA), यात्रा भत्ते और अन्य प्रोत्साहन भी चयनित उम्मीदवारों को मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ेंBihar News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सम्राट चौधरी ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘नीतीश कुमार हम लोग के नेता हैं और उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा’