Indian Investors In Greece: भारत के लोग दुनिया के हर कोने में बसे हुए हैं, लेकिन पिछले दो महीनों में भारतीयों ने दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में से एक ग्रीस का रुख किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो महीनों जुलाई और अगस्त में ग्रीस में भारतीयों द्वारा प्रॉपर्टी की खरीद में 37 फीसदी का इजाफा हुआ है.

दरअसल, ग्रीस ने देश में रियल एस्टेट मार्केट को बढ़ाने के लिए गोल्डन वीजा प्रोग्राम लॉन्च किया था. इस प्रोग्राम के तहत ग्रीस सरकार किसी भी देश के व्यक्ति को करीब 2 करोड़ की जमीन खरीदने पर रेजिडेंसी परमिट देती है.

ग्रीस के पॉश इलाकों में कई गुना बढ़ गए रेट

बताया जा रहा है कि ग्रीक सरकार की इस स्कीम का फायदा भारतीय उठा रहे हैं. यही वजह है कि देश के पॉश इलाकों थेसालोनिकी, सेंटोरिनी, एथेंस और मायकोनोस आदि में प्रॉपर्टी के रेट कई गुना बढ़ गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन इलाकों में जो जमीन पहले करीब 2 करोड़ रुपये में मिल जाती थी, वह अब करीब 7 करोड़ रुपये में मिल रही है.

नागरिकता के साथ स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ग्रीस में जमीन खरीदने पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, जो भारतीय पहले यूरोपीय संघ के पारोस और क्रेते जैसे द्वीपों पर जाते थे, अब ग्रीस उनकी पहली पसंद है.

आपको बता दें कि ग्रीक सरकार की गोल्डन वीजा योजना का लाभ भारतीय, पाकिस्तानी और दुनिया के अन्य देशों के लोग भी उठा रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्रीस में प्रॉपर्टी की कीमतें साल दर साल 10 प्रतिशत की प्रभावशाली दर से बढ़ रही हैं.