अमृतसर। गोल्डन टेंपल को लगातार 8वीं बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। वहीं दूसरी ओर एजेंसिया अलर्ट हो गई हैं। यह धमकी शुक्रवार देर रात शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को ई-मेल से भेजी गई है। पिछले 6 दिनों 8वीं बार धमकी मिल चुकी है। लगता लोगो पर नजर रखी जा रही है।
लगातार मिल रही धमकियों के बाद गोल्डन टेंपल के अंदर व आस-पास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं संदिग्ध व्यक्तियों पर भी पैनी नज़र रखी जा रही है। गोल्डन टेंपल के अंदर एसजीपीसी की टॉस्क फोर्स भी पूरी मुस्तैदी से तैनात है।
यह कारण जानने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर कौन है जो इस तरह की बार-बार धमकियां दे रहा है वहीं कुछ लोग इसे सिर्फ कोरिया हुआ मान रहे हैं आम नागरिकों का कहना है कि इस तरह की अफवाहों से लोगों में भय होता है जो गलत है।
- बोलंगीर में खाने के पैकेट में रखे विस्फोटक से बच्चा घायल, इंसाफ की मांग कर रहा परिवार
- मजाक बना रखा है! न पुस्तकालय, न कम्प्यूटर और न ही प्राचार्य, छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़, सो रहे जिम्मेदार?
- धान खरीदी 2025 की सफलता गाथा: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हुआ धान खरीदी में ऐतिहासिक सुधार
- कालाहांडी कोर्ट में Salman Khan और Hrithik Roshan के खिलाफ मामला दर्ज, जानिए क्या है कारण …
- किशनगंज में लूटकांड का 24 घंटे में खुलासा, 91 हजार नकद बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार


