गोण्डा. जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उनका एक बड़ा ही बेतुका और अमानवीय बयान सामने आया है. वीडियो में वे कह रही हैं कि ‘एक बच्चा मर गया तो उसके लिए सब आ गए, हजार जिंदा हैं तो लड्डू खाने भी जाओ ना.’ ये बयान उन्होंने हंसते हुए दिया. इस पर सपा प्रवक्ता मनोज काका ने निशान साधा.
उन्होंने एक्स पर सीएमओ का वीडियो साझा कर लिखा है कि ‘ये गोण्डा की हृदयहीन भ्रष्टाचारी CMO रश्मि है कह रही है एक बच्चा मर तो क्या है ? हज़ारों बच्चे पैदा होते है,ऐसे निर्मम निष्ठुर लोगों को योगी सरकार आख़िर क्यो CMO बनाकर रखती है ? ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए’.
इसे भी पढ़ें : बाल-बाल बचीं डिंपल यादव! टेकऑफ के समय नहीं उठा विमान का पहिया, बड़ा हादसा टला
सीएमओ का ये बयान तब आया जब शहर में अवैध रूप से संचालित एक नर्सिंग होम में एक ही घंटे के भीतर दो नवजात शिशुओं की मौत हो गई. हालांकि शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसे सील कर दिया.
सीएमओ ने दी सफाई
हालांकि इस पूरे प्रकरण में डॉ. रश्मि वर्मा ने सार्वजनिक रूप से लोगों से माफी मांगते हुए अपने बयान पर सफाई दे दी है. उन्होंने मीडिया से माफी मांगते हुए कहा कि उनका किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. संबंधित परिवारों के साथ उनकी पूरी संवेदना है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है. दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें