शरद पाठक, छिंदवाड़ा। गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन इंडिया ने रावण दहन बंद करने की मांग (Demand to stop Ravan Dahan) की है। गोंडवाना समाज के लोगों ने छिंदवाड़ा कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन (Chhindwara Collector Saurabh Kumar Suman) को ज्ञापन सौंपकर रावण और मेघनाथ दहण बंद करने की मांग की। यूनियन के सदस्यों ने कहा कि रावण और मेघनाथ हमारे भगवान है। उनके दहण से हमारी भावनाएं आहत होती है। लिहाजा परंपरा बंद हो।
मंदिर में डांस, बवाल और FIR: युवती ने प्रसिद्ध ‘माता बम्बरबैनी मंदिर’ की सीढ़ियों पर फिल्मी गानों पर वीडियो बनाकर वायरल किया, गृहमंत्री ने FIR दर्ज करने के निर्देश दिए
भारत एक विभिन्न सांस्कृतिक धरोहरों का देश है। यहां पर जहां अधिकतर स्थानों पर राम की पूजा होती है। वहीं रावण का दहन होता है। वहीं इस देश में रावण को भगवान मानने वाले संप्रदाय भी मौजूद है।
आदिवासी समाज का एक बहुत बड़ा वर्ग रावण और मेघनाथ की पूजा करता है। कई वर्षों से लगातार उनकी मांग है कि रावण के आराध्य हैं, लिहाजा रावण दहन बन्द होना चाहिए। इसके पहले भी विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा छिंदवाड़ा में रामायण जलाने की घटनाएं सामने आ चुकी है।
दशहरा से एक दिन पहले छिंदवाड़ा में गोंडवाना समर्थकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर रावण दहन की परंपरा पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि रावण हमारे आराध्य है। उनका दहन किए जाने से हमारी भावनाएं आहत होती है। इसलिए इस परंपरा को बंद किया जाना चाहिए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus