नई दिल्ली. दिल्ली सरकार सुगम्य सहायक योजना के तहत दिव्यांगजनों के लिए जरूरी उपकरणों का जल्द ही वितरण शुरू करेगी. सरकार ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कान की मशीन, स्मार्ट छड़ी समेत 20 उपकरणों की सूची तैयार कर ली गई.

समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा कि यह सभी उपकरण मुफ्त में बांटे जाएंगे. सुगम्य सहायक योजना के संचालन को को लेकर दिल्ली सरकार दिव्यांगजनों को उपकरण प्रदान करने के लिए एलिम्को के साथ पांच वर्ष का समझौता करेगी. दिव्यांगजनों को उपकरण बांटने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा अलग-अलग जगहों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा. दिल्ली सरकार की सुगम्य सहायक योजना का लाभ वहीं दिव्यांगजन उठा पाएंगे जो कि 40 फीसदी तक दिव्यांग होंगे.

 ये उपकरण बांटे जाएंगे कृत्रिम लिम्ब्स, बैसाखी और मैकेनिकल ट्राई-साइकिल, मोटर और हाथ से चलने वाली व्हीलचेयर, स्मार्ट छड़ी, कान की मशीन, घूमने वाला बेंत, वॉकर, रोलर, फोल्डिंग एक्टिव व्हीलचेयर, फुट केयर यूनिट, नेत्रहीनों के लिए स्मार्ट बेंत व शॉर्टहैंड मशीन समेत अन्य उपकरण होंगे.