इमरान खान, खंडवा। कोरोना काल में जहां एक लोगों का धंधा चौपट हो गया है, वहीं दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोजी- रोटी का संकट खड़ा हो गया है. जिसको देखते हुए मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में नगर निगम ने दिहाड़ी मजदूरों के लिए अच्छी पहल की है. यहां जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उनके के लिए नगर निगम ने अलग से राशन की व्यवस्था की है.

दरअसल प्रदेश में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के राशन कार्ड तो बने हैं, उन्हें एक रुपए किलो अनाज भी मिल रहा है, लेकिन कई ऐसे परिवार हैं जो दिहाड़ी मजदूरी काम करते हैं और उसी पर निर्भर हैं. जहां कोरोना संक्रमण के दौरान लगे लॉकडाउन और कर्फ्यू में सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया. जिसके बाद ऐसे लोगों की पहचान करके नगर निगम अस्थाई काउंटर खोला है, जहां आधार कार्ड और समग्र आईडी नंबर के जरिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. जिससे लोगों राज्य सरकार के द्वारा 3 महीने का मुफ्त अनाज देने के योजना के तहत राशन पा सकेंगे.

Read More : MP में ‘FIR इवेंट’ : कमलनाथ पर FIR को लेकर पूर्व मंत्री ने सरकार को दी चुनौती, कहा- दम होतो FIR दर्ज करा के दिखाओ

नगर निगम ने ऐसी 24 कैटेगरी तैयार की है, जिनका धंधा चौपट हुआ है और जिनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. निगम द्वारा इन लोगों को अस्थाई पर्चियां दी जाएगी, इन पर्ची के आधार पर यह लोग अपने क्षेत्र की राशन की दुकान पर निशुल्क राशन प्राप्त कर सकेंगे. इन्हीं पर्चियों के आधार पर उन्हें प्रति व्यक्ति प्रतिमाह 5 किलो मोटा अनाज वितरित किया जाएगा.. नगर निगम में अभी तक लगभग 1100 लोगों ने राशन के लिए अपना पंजीयन करा लिया है.

Read More : BJP के बाद अब कांग्रेस मुख्यमंत्री पर दर्ज कराएगी FIR, कमलनाथ ने कहा- अपराधी सरकार के नाकारेपन से बर्बाद हुए कई परिवार, जनता भी कराए FIR

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें