दिल्ली. देश में रेप की बढ़ती घटनाओं को लेकर सरकारें चिंतित हैं. इसको लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकारें अपने अपने स्तर पर ठोस कदम उठा रही हैं. अब आंध्रप्रदेश सरकार ने इसको लेकर बेहद शानदार पहल की है.
आंध्र की जगनमोहन रेड्डी सरकार ने बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को रोकने के लिए एक बिल लाने का फैसला किया है. इस बिल के मुताबिक बलात्कार के दोषियों को 21 दिनों में फांसी की सजा दे दी जाएगी. सरकार 11 दिसंबर को इस बिल को राज्य विधानसभा में पेश करेगी.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने हैदराबाद पुलिस द्वारा रेपिस्टों के इनकाउंटर की जमकर तारीफ की गई. सीएम जगनमोहन रेड्डी ने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार के मामलों की त्वरित सुनवाई और कड़ा कानून बनाने के लिए वर्तमान सत्र में विधेयक पेश करेगी.