लक्ष्मीकांत बंसोड़, डौंडी। जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बेलोदा के आश्रित ग्राम गोटूलमुडा के ग्रामीणों ने अनोखी पहल कर मिसाल कायम की है. ग्रामीणों ने गांव में शराब को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के लिए 20 रुपए का स्टाम पेपर बनवाया है, जो काबिले तारीफ है. सर्वसम्मति से फैसल लेते हुए अपने इस्ट देवी-देवताओं को स्टाम पेपर में साक्षी मानते हुए बताया कि अपने गांव को आदर्श ग्राम बनाना चाहते हैं. इस कारण गांव की साफ-सफाई शुद्ध पेयजल व्यवस्था के साथ सम्पूर्ण गांव में शराबबंदी व न ही शराब बनाया जाएगा. जो भी व्यक्ति इस नियम का उल्लंघन करेगा, उसको दो गांव के समस्त देवी-देवताओं के पूजा पानी देनेदार के साथ-साथ 1051 रुपए का आर्थिक दंड का भागीदार रहना बताया गया है.

ग्राम के सुकलाल तुमरेटि,नारायण कोला, शिव कुमार मरकाम, अर्जुन सिंग मंडावी, ज्ञानेश्वरी कोला ने बताया कि हम पूरे ग्रामीणों ने सहमति से फैसला लिया है, ताकि हमारा गांव सुंदर गांव बन सके और आने वाले युवाओं का भविष्य बन सके क्योंकि अक्सर देखा गया है कि नशे के चलते ग्रामीण लड़ाई झगड़ा करते हैं. विवाद की स्थिति निर्मित होती है और युवाओं में भी गलत असर पड़ता है, इसलिए फैसला लिया गया है जिससे हमारा गांव सुंदर गांव बन सकेगा.

सरपंच जगनू राम मंडावी ने बताया कि ग्रामीणों की बहुत अच्छी पहल है. इस पहल से गांव का माहौल बहुत अच्छा रहेगा. इस पहल का आस-पास के ग्रामीण भी अनुकरण करना चाहिए, जिससे नशा मुक्त राज्य का निर्माण किया जा सकेगा.