नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामले में बड़ी गिरावट आई है। देश में पिछले 24 घंटे में 30,548 नए संक्रमित मरीज मिले। जो कि पिछले चार महीने में दर्ज सबसे कम आंकड़ा है। इससे पहले 15 जुलाई को 29 हजार 429 कोरोना के मामले दर्ज किये गए थे।

इन नए मरीजों के साथ ही देश में कोरोना के कुल आंकड़े बढ़कर 88,45,127 हो गए हैं। जिसमें 82 लाख 49 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में अभी 4 लाख 65 हजार 478 मरीज सक्रिय हैं।

वहीं पिछले 24 घंटों में 435 लोगों की मौत हुई है। जिसे मिलाकर देश में कोरोना से अब तक कुल 1,30,070 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।