रायपुर. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह स्वाइन फ्लू हो गया है. बीमारी की वजह से सांस की तकलीफ और सीने में दर्द की वजह से उन्हें एम्स में दाखिल किया गया है. लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर अमित शाह की बीमारी से परेशान भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए अच्छी खबर है.

राज्यसभा सांसद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने ट्वीट कर भगवान का शुक्रिया अदा किया है कि अमित शाह स्वाइन फ्लू का इलाज असर कर रहा है, और वे तेजी से स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और रणनीतिकार अमित शाह को ऐसे मौके पर स्वाइन फ्लू हुआ है, जब लोकसभा चुनाव की जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. उनकी बीमारी से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से लेकर कार्यकर्ता तक परेशान है.