हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के सफाईकर्मियों के बच्चों के लिए अच्छी खबर है। उनके बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। आवासहीन सफाई कर्मचारियों के लिए आवासीय संकुल भी बनेगा। सफाईकर्मियों के रिक्त पदों की पूर्ति और उन्हें स्थाई करने की कार्रवाई जल्द होगी। बर्खास्त और निलंबित सफाई कर्मचारियों को पक्ष रखने के लिए शिविर लगाकर अवसर दिया जाएगा। राज्य सफाई कर्मचारी द्वारा सफाई कर्मचारियों को लेकर समीक्षा बैठक में यह निर्णय हुए।

बैठक में आयोग के अध्यक्ष प्रताप करोसिया, निगमायुक्त हर्षिका सिंह समेत अफसर व सफाई कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे। करोसिया ने सफाई कर्मचारियों के उत्थान व कल्याण को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा की। सभी पार्ट टाइम सफाईकर्मियों का ईपीएफ व ईएसआई कटौती अनिवार्य रूप से करने के सीएमओ को निर्देश दिए। आउटसोर्स कर्मचारियों को संविदा के आधार पर नगर निगम कर्मचारी बनाने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। इसके लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। इस दौरान कर्मचारी यूनियन के लीलाधर करोसिया, महेश तोमर, घनश्याम चंदेले, सुभाष धौलपुरे, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन मौजूद रहे।

MP NEWS: नशे में धुत पुलिसकर्मी ने भाजपा नेताओं और पत्रकार से की अभद्रता, सस्पेंड करने की मांग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H