मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच प्रदेशवासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बिजली कटौती से गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है। लेकिन आज ऐसा नहीं होगा। मध्य क्षेत्र विद्युत मंडल कंपनी की तरफ से आज राजधानी में हो रहे मेंटेनेंस के काम को टाल दिया गया है। जिसके चलते आज बिजली गुल नहीं होगी।

खेतों में खड़ी फसल पर किसानों ने चलाया ट्रैक्टर: पानी नहीं मिलने से 1800 एकड़ मूंग की फसल बर्बाद, दिग्विजय सिंह ने की मुआवजे की मांग

दरअसल, मध्य प्रदेश में इन दिनों गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं। हाल ये है कि लोगों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है। इसी बीच चिलचिलाती धूप के साथ-साथ बिजली कटौती भी लोगों की दुश्मन बन बैठी है। हर दिन जब मन होता है गुल हो जाती है। लेकिन इस भीषण गर्मी में प्रदेशवासियों को थोड़ी राहत की उम्मीद है।

भदभदा वॉटरफाल में नहाने पर लगा प्रतिबंधः आदेश जारी, कल एक युवक की डूबने से हुई थी मौत

मध्य क्षेत्र विद्युत मंडल कंपनी की तरफ से आज राजधानी भोपाल में हो रहे मेंटेनेंस के काम को टाल दिया गया है। जिसके चलते आज भोपाल में किसी भी इलाके में बिजली का शटडाउन नहीं होगा। वहीं किसी इलाके में ओवरलोड या अन्य खराबी के कारण कुछ मिनट के लिए बिजली की लुका छुपी हो सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H