नई दिल्ली। सोशल मीडिया के दिग्गज प्लेटफॉर्म फेसबुक ने भारतीय यूजरों के लिए नया फीचर जारी करने का ऐलान किया है। इस फीचर की लॉन्चिंग एक अक्टूबर को की जाएगी. यह फीचर अगले महीने से ब्लड डोनर और ब्लैड बैंक के बीच संपर्क साधने में मदद करेगा और ब्लड ग्रुप भी खोजने में मददगार होगा. टेक जगत के मुताबिक इस फीचर से रक्त की जरूरत पड़ने पर व्यक्ति या संस्थान जैसे अस्पताल, ब्लड बैंक डोनर से संपर्क कर पाएंगे. इस फीचर को काम में लाने के लिए फेसबुक ने गैर सरकारी संस्थान हेल्थ इंडस्ट्री एक्सपर्ट और डोनर के साथ काम किया है.
कैसे करेगा काम 
इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर को यूजर ब्लड डोनर के तौर पर साइन अप करना होगा. कंपनी का कहना है कि यह जानकारी डिफॉल्ट तौर पर प्राइवेट रहेगी, लेकिन यूजर के पास अपनी प्रोफाइल पर यह डोनर स्टेटस को दिखाने का विकल्प भी मौजूद रहेगा. यह नया फीचर पहले सिर्फ एंड्रॉयड और मोबाइल वेब पर उपलब्ध होगा. फेसबुक का कहना है कि भारत में इन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है.