रायपुर। छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल 29 दिसंबर से रायपुर से लखनऊ के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हो जाएगी. इस तरह से जिन लोगों को भी छत्तीसगढ़ से उत्तरप्रदेश और उत्तरप्रदेश से छत्तीसगढ़ आना हो, उनके लिए काफी आसानी हो जाएगी.
एयरलाइंस इंडिगो ने इसकी घोषणा कर दी है. ये फ्लाइट हफ्ते में हर दिन रहेगी. रोजाना फ्लाइट लखनऊ से रायपुर आएगी और आधे घंटे के बाद यही फ्लाइट वापस लखनऊ लौट जाएगी.
इस फ्लाइट से लोगों को लखनऊ जाने और वहां से आने के लिए करीब 160 सीटें रोज मिलेंगी.
फ्लाइट का शेड्यूल इस प्रकार रहेगा
लखनऊ-रायपुर ई 0588 – शाम 4.10 बजे से शाम 5.30 बजे तक
रायपुर-लखनऊ 6 ई 0589- शाम 6 बजे से रात 8 बजे
शुरुआत में इस डेली फ्लाइट का किराया 2700 रुपए रहेगा. वहीं छत्तीसगढ़ को 2 और नई फ्लाइट्स मिल सकती हैं. इनमें रायपुर-नागपुर-शिरडी, शिरडी-नागपुर-रायपुर और रायपुर-जगदलपुर-विशाखापट्टनम, विशाखापट्टनम-जगदलपुर-जगदलपुर-रायपुर विमान सेवा शामिल होगी.
12 नवंबर से दिल्ली के लिए भी 2 फ्लाइट
इसके साथ ही दिल्ली के लिए भी 12 नवंबर से जेट की 2 फ्लाइट शुरू हो रही है. इन दो विमान सेवा के शुरू होने से दिल्ली का किराया जो करीब 4 से 5 हजार लगता है, वो घटने की संभावना है.
दिल्ली के लिए शुरू हो रही दो नई फ्लाइट में एक सुबह और दूसरी शाम को आएगी. पहली फ्लाइट दिल्ली से सुबह 6.40 को उड़ान भरकर 8.20 को रायपुर पहुंचेगी. रायपुर से यही फ्लाइट सुबह 9.10 को उड़कर 10.45 को दिल्ली पहुंचेगी.
वहीं दूसरी फ्लाइट दिल्ली से शाम 4.50 को उड़ान भरकर 6.35 को रायपुर पहुंचेगी. यही फ्लाइट रायपुर से शाम 7.10 को उड़ान भरकर रात 8.55 बजे दिल्ली लौट जाएगी.
रांची के लिए भी फ्लाइट
वहीं एयर इंडिया रायपुर से रांची के लिए भी फ्लाइट की शुरुआत कर सकती है.