नई दिल्ली। अगर आप बीयर पीना पसंद करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आपको ताजी-ताजी बीयर पीने के लिए मिलेगी. लेकिन इसके लिए आपको देश की राजधानी दिल्ली आना होगा. दिल्ली सरकार ने माइक्रो ब्रेवरीज की अनुमति दे दी है.

जिसके तहत शहर में छोटी-छोटी भट्टियों वाली माइक्रो ब्रेवरीज लगाई जाएंगी. जहां अपनी खपत के अनुसार ही सीमित मात्रा में बीयर का उत्पादन किया जाएगा. मंत्रीमंडल ने आबकारी विभाग को ऐसे छोटे पब के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

आपको बता दें कि वर्तमान में देश में ताजी बीयर हरियाणा के गुड़गांव और फरीदाबाद में ही मिलती है. जहां बड़ी संख्या में ताजी बीयर पीने के शौकीन पहुंचते हैं

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “दिल्ली मंत्रिमंडल ने हाल ही में 2017-18 के लिए नई आबकारी नीति को मंजूरी दी है, जिसके तहत राष्ट्रीय राजधानी में माइक्रो ब्रेवरीज की अनुमति होगी.” होटल, मॉल और अन्य संस्थाएं जल्द ही अपने ग्राहकों को ताजी बीयर की पेशकश करने में सक्षम होंगे. वर्तमान में आबकारी विभाग के पास माइक्रो ब्रेवरीज खोलने के लिए 3 आवेदन लंबित पड़े हैं.