दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने हाल की में व्हाट्सएप से टिकट बुक करने की सुविधा मुहैया कराई है. इसके जरिए अब Whatsapp से दिल्ली मेट्रो के लिए टिकट बुक किया जा सकता है. अब ये सुविधा दिल्ली में बस सेवाओं में भी लागू करने की तैयारी की जा रही है. दिल्ली सरकार DTC बसों में व्हाट्सएप से टिकट बुक करने की सुविधा देने की योजना बना रही है. अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग, डीटीसी और क्लस्टर बसों के लिए डिजिटल टिकटिंग सिस्टम शुरू करने पर काम कर रहा है. हालांकि, बस में जो टिकट सेवा शुरू की जाएगी उसमें यूजर्स द्वारा जेनरेट किए जा सकने वाले टिकटों की संख्या की एक सीमा तय होगी.

इन बसों में मिलेगा वॉट्सऐप से टिकट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली सरकार शहर में बसों के लिए वॉट्सऐप बेस्ड टिकट सिस्टम लाने का प्लान बना रही है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की सफलता को देखते हुए सरकार बसों के लिए भी यह सर्विस लाने की तैयारी कर रही है. DTC और क्लस्टर बसों के लिए डिजिटल टिकट सिस्टम लाया जाएगा. हालांकि, लोग कितने टिकट खरीद सकते हैं, इसकी संख्या पर लिमिट रहेगी.

टिकट लेने में नहीं होगी दिक्कत

डीटीसी बसों में व्हाट्सएप आधारित टिकटिंग सर्विस शुरू होने के बाद लोगों को टिकट लेने के लिए भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा और वो सफर शुरू करने से पहले ही अपने गंतव्य स्थान का टिकट आराम से बुक कर लेंगे.

फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि बस टिकट बुकिंग की यह सुविधा कब शुरू होगी और यह कैसे काम करेगी, लेकिन बता दें कि दिल्ली मेट्रो के टिकट को WhatsApp के जरिए खरीदने के लिए यात्रियों को व्हाट्सऐप पर ‘Hi’ टेक्स्ट लिखकर +91-9650855800 पर भेजना होता है.

इसके बाद WhatsApp की तरफ से रिप्‍लाई आएगा. रिप्‍लाई के साथ ही भाषा का चुनाव करना होगा। हिंदी और इंग्लिश में से किसी को चुन सके हैं. इसके बाद आपको ‘Buy Ticket’, ‘Last Journey Details’ और ‘Retrieve Ticket’ के ऑप्शन मिलेंगे. टिकट खरीदने के लिए ‘Buy Ticket’ तो चुनना होता है. इसके बाद व्हाट्सऐप एक नए पेज पर टिकट खरीदने का ऑप्शन देता है.

पेमेंट के लिए UPI का ऑप्शन मिलता है. इसके अलावा, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिए भी पेमेंट की जा सकती है, लेकिन इनके लिए क्रमश: 0.40% और 1.10% एक्‍स्‍ट्रा चार्ज देना होता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus