शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य में समर्थन मूल्य में गेहूं खरीदी की तारीख बढ़ा दी गई है। अब 20 मई 2024 तक प्रदेश में किसानों से गेहूं खरीदा जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किसानों की चिंता को देखते हुए तारीख बढ़ाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद आज खाद्य विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया है।  

खरीदी केंद्र नहीं पहुंच रहे किसान, प्रभारी परेशान: 10 दिन में 13 ने बेची फसल, रेट ज्यादा होने से मंडी में बेच रहे गेहूं

दरअसल पहले इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में 7 मई और जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभाग में 15 तक गेहूं खरीदी करनी थी। लेकिन समय पर कटाई न होने की वजह से कई किसान गेहूं लेकर नहीं पहुंच पा रहे थे। किसानों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने तारीख बढ़ाने का फैसला किया था। इसके बाद आज मंगलवार को आदेश जारी कर दिया गया। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H