शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में मेडिकल के फिल्ड में करियर बनाने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। एमपी में जल्द 10 और नए मेडिकल कॉलेज बनाने का काम शुरू होगा। कॉलेज पीपीपी मॉडल पर बनाए जाएंगे। 

BJP के पूर्व विधायक ने अपनी ही सरकार को घेराः पत्थरबाजी से परेशान यशपाल सिसोदिया ने नितिन गडकरी से लगाई गुहार

चिकित्सा विभाग ने मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर टेंडर जारी कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार 2 हजार 600 करोड़ की लागत से प्रदेश में 10 मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे। इसमें कटनी, टीकमगढ़, बालाघाट, धार, सीधी, खरगोन, पन्ना, बैतूल, भिंड और मुरैना जिले शामिल है, जिन्हें मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलेगी। 

अभी 15 मेडिकल कॉलेज हो रहे संचालित

बता दें कि अभी प्रदेश में 15 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे है। जिसमे MBBS की 2400 सीटें है। इसके अंतर्गत भोपाल में AIIMS और गांधी मेडिकल कॉलेज, सागर,ग्वालियर,दतिया, खंडवा, रतलाम, शहडोल, विदिशा, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, इंदौर, जबलपुर,सतना और रीवा में ये मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे है। वहीं 10 नए कॉलेज बनने के बाद इसकी संख्या बढ़कर बाद में 25 हो जाएगी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m