नई दिल्ली . मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब मेट्रो स्टेशन पर लगी टिकट वेडिंग मशीन (टीवीएम) से यात्रा के लिए टोकन खरीदने या स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने के लिए यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के जरिए भुगतान कर पाएंगे.
DMRC के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विकास कुमार ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से इस सर्विस की शुरूआत की. इस अवसर पर जीन-मार्क रेनॉड, एमडी, मेसर्स रेवेन्यू कलेक्शन सिस्टम्स (थेल्स), फ्रांस एसएएस और अभय शर्मा, मुख्य व्यवसाय अधिकारी, मेसर्स पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड और अन्य वरिष्ठ डीएमआरसी अधिकारी भी उपस्थित थे.
टीवीएम की स्क्रीन पर क्यूआर कोड आएगा, जिसे स्कैन करके आप भुगतान कर पाएंगे. डीएमआरसी के प्रबंधन निदेशक विकास कुमार ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से इसकी शुरूआत की. मेट्रो का कहना है कि वर्तमान में हर जगह शॉपिंग माल हो, किराना स्टोर हो या फिर सब्जी विक्रेता, उसके यहां यूपीआई आधारित क्यूआर कोड स्कैन से भुगतान की सुविधा मिलती है. दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर लगी टिकट वेंडिग मशीनों में यह सुविधा नहीं थी. यात्री कैश, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिये ही भुगतान कर पाते थे. अब यात्रियों को यूपीआई के जरिए भुगतान की सुविधा मिलेगी. यात्री स्मार्ट फोन से यूपीआई-समर्थित मोबाइल पेमेंट ऐप के जरिए स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने/मेट्रो क्यूआर टिकट खरीदने के लिए भुगतान कर पाएंगे.
दिल्ली मेट्रो ने नोएडा और गाजियाबाद कॉरिडोर पर कुछ चुनिंदा टीवीएम पर सबसे पहले यूपीआई से भुगतान की सुविधा शुरू की थी. अब इसे बढाया जा रहा है. वर्तमान में मेट्रो नेटवर्क के 125 से अधिक स्टेशनों पर टीवीएम को पहले ही यूपीआई के लिए अपग्रेड किया जा चुका है. जबकि बचे हुए टीवीएम को एक सप्ताह के भीतर यूपीआई सुविधा शुरू कर दी जाएगी. बताते चलें दिल्ली में अब महज 3 फीसदी लोग ही टोकन का प्रयोग करते हैं.
125 स्टेशनों पर सर्विस
DMRC देश की पहली मेट्रो सर्विस थी, जिसने 208 में पहली बार नोएडा और गाजियाबाद के चुनिंदा TVM पर इस यूपीआई सर्विस को शुरू किया था. अब इस नेटवर्क को आगे बढ़ाया जा रहा है. वर्तमान में 125 से अधिक स्टेशनों पर TVM को पहले ही अपग्रेड किया जा चुका है, जो टिकटिंग सर्विस को आसान बनाते हैं और पैसेंजर्स को एक सुविधाजनक सफर देते हैं. एक हफ्ते के भीतर इनकी संख्या को और बढ़ा दिया जाएगा.