नई दिल्ली। रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब अगर राजधानी और शताब्दी ट्रेनें घंटेभर से ज्यादा लेट होगी, तो तुरंत आपको SMS आ जाएगा. वर्तमान में वेटिंग लिस्ट के यात्रियों का अगर टिकट कन्फर्म हो जाता है, तो उन्हें SMS कर सूचित किया जाता है.
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि शनिवार से राजधानी और शताब्दी ट्रेनों के लेट होने पर SMS भेजने की सुविधा शुरू हो चुकी है और चरणबद्ध तरीके से इसे दूसरी ट्रेनों के लिए भी लागू किया जाएगा.
आपको भी एसएमएस द्वारा सूचना मिल सके, इसके लिए आपको रिजर्वेशन स्लिप में अपना मोबाइल नंबर लिखना पड़ेगा. इसका खर्च रेलवे वहन करेगा.
बता दें कि देश में 25 राजधानी और 26 शताब्दी जोड़ी ट्रेनें परिचालित होती हैं. वहीं IRCTC के जरिए अब आप 6 से ज्यादा टिकट बुक करा सकेंगे. आप IRCTC अकाउंट आधार से लिंक कराकर ये सुविधा ले सकते हैं.