रायपुर. रेल यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है. अब दुर्ग से छूटने वाली दुर्ग-जम्मूतवी साप्ताहिक एक्सप्रेस तिल्दा स्टेशन पर रुकेगी. इस ट्रेन के प्रायोगिक ठहराव के लिए आज से शुरुआत की गई है. जिससे यात्रियों को इसका लाभ मिल सकेगा. ट्रेन स्टेशन पर सिर्फ 2 मिनट के लिए रुकेगी.

इस ट्रेन के शुभारंभ के अवसर पर सांसद रमेश बैस, विधायक जनक राम वर्मा एवं मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ने तिल्दा रेलवे स्टेशन पर सुबह 10.20 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इनके अलावा इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक तन्मय मुखोपाध्याय सहित रायपुर रेल मंडल के अधिकारीगण, तिल्दा नगर के निवासी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

इस दौरान सांसद रमेश बैस ने क्षेत्र के निवासियों को दुर्ग -जम्मूतवी साप्ताहिक एक्सप्रेस के ठहराव के लिए बधाई दी है. वहीं विधायक जनक राम वर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि स्थानीय निवासियों को दुर्ग -जम्मूतवी -दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस के ठहराव से सुविधा मिलेगी. बताया जा रहा है कि 18215/18216 दुर्ग -जम्मूतवी -दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस का तिल्दा स्टेसन में 6 माह का प्रायोगिक ठहराव दिया जा रहा है.

बता दें कि 18215 दुर्ग – जम्मूतवी तिल्दा स्टेशन पर 10.18 बजे पहुंचकर 10.20 बजे प्रस्थान करेंगी. इसी प्रकार 18216 जम्मूतवी – दुर्ग एक्सप्रेस तिल्दा स्टेशन पर 17.25 बजे पहुंचकर 17.27 बजे प्रस्थान करेंगी.