दिल्ली. जो यात्रा के दौरान ट्रेन में ही खाने पीने का आर्डर करते है और इस दौरान उनकी जेब पर भारी भरकम बोझ पड़ता है या फिर यू कहे की उनकी जेब काट ली जाती है. लेकिन अब इन यात्रियों की जेब नहीं कटेगी. इसके लिए रेलवे ने पीओएस मशीन से पेमेंट करने की सुविधा यात्रियों को दी है. जिससे अब खाने पीने की चीजें के लिए वेंडर निर्धारित दाम से ज्यादा पैसे नहीं ले सकेंगे.
भारतीय रेलवे के इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने खाने पीने की चीजों की ओवर चार्जिंग पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. आईआरसीटीसी ने फिलहाल तीन ट्रेनों से इसकी शुरुआत की है. इन तीनों ट्रेनों में पीओएस मशीन की सुविधा दी गई है.
पीओएस मशीन से पेमेंट करने पर ये पूरा रिकॉर्ड रेलवे के पास पहुंच जाएगा कि कौन सी चीज कितने दाम में बिकी. ऐसे कोई भी वेंडर आपसे किसी चीज के गलत पैसे नहीं ले पाएगा. इसके अलावा आपको कैश लेकर चलने की जरूरत भी नहीं होगी. अभी ये सुविधा जिन तीन ट्रेनों में शुरू की गई हैं उनके नाम हैं – अरावली एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस और सियालदाह अजमेर एक्सप्रेस. रेलवे की योजना है कि धीरे धीरे सभी ट्रेनों में पीओएस मशीन उपलब्ध करा दी जाए ताकि सारी पेमेंट डिजिटल हो जाए और ओवरचार्जिंग की समस्या से पूरी तरह छुटकारा मिल जाए.
खास बातें
- पायलट बेस पर इस योजना को ट्रेन नंबर 12627-28, कर्नाटका एक्सप्रेस में शुरू किया गया था, जो बंगलुरु सिटी और नई दिल्ली के बीच चलती है।
- आईआरसीटीसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 26 ट्रेनों में कुल 100 पीओएस मशीनों की सुविधा दी जाएगी।
- ट्रेनों में खानपान की चीजों की ओवरचार्जिंग को लेकर यात्रियों की शिकायत के बाद यह फैसला लिया गया।
- मशीन से पेमेंट होने की वजह से धांधली की गुंजाइश कम से कम हो जाती है, क्योंकि इसमें सारा रिकॉर्ड मेनटेन रहता है।