कुमार इंदर, जबलपुर। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके पहले विशाखापट्टनम-जबलपुर, रीवा-राजकोट, भोपाल-दुर्ग और जबलपुर-नांदेड़ के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया था। अब परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जबलपुर-अहमदाबाद-जबलपुर के बीच भी परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन जबलपुर और अहमदाबाद दोनों दिशाओं में 1-1 फेरे के साथ चलाई जाएंगी।

गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर से अहमदाबाद कल जबलपुर से रात्रि 23.50 बजे रवाना करके अगले दिन कटनी मुड़वारा 01.05 बजे, दमोह 02.30 बजे, सागर 03.45 बजे, बीना 05.05 बजे, विदिशा 06.25 बजे, संत हिरदाराम नगर 08.38 बजे, उज्जैन 11.40 बजे, रतलाम 14.35 बजे, छायापुरी 17.57 बजे, आनन्द 18.35 बजे और अहमदाबाद 20.10 बजे पहुंचेगी।

इसी प्रकार वापसी में
गाड़ी संख्या 01706 अहमदाबाद से जबलपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 16 जून (गुरुवार) को अहमदाबाद से 19.30 बजे चलकर आनन्द 22.01 बजे, छायापुरी 23.00 बजे पहुंचकर अगले दिन रतलाम 02.50 बजे, उज्जैन 05.10 बजे, संत हिरदाराम नगर 08.18 बजे, विदिशा 09.15 बजे, बीना स्टेशन 10.30 बजे, सागर 11.35 बजे, दमोह 13.00 बजे, कटनी मुड़वारा 14.50 बजे और 16.30 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
परीक्षा स्पेशल ट्रेन में 10 एसी कोच, 08 सामान्य कोच तथा गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच सहित कुल 20 कोच रहेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus