अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के किसानों के लिए सरकार की ओर से अच्छी खबर आई (Good news for the farmers of MP) है। तय समय पर धान (Paddy) नहीं बेच पाए हैं ऐसे किसनों के भी धान खरीदे (Purchase) जाएंगे। इसी के साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh) ने लंबित भुगतान जल्द करने के कड़े निर्देश दिए है। एमपी में धान उपार्जन के लिए निर्धारित समय में धान नहीं बेच पाने वाले किसानों से खरीदी की जायेगी। सीएम शिवराज ने अधिकारियों को धान उपार्जन की समीक्षा (review paddy procurement) के निर्देश दिये है।
किसानों से खरीदी धान का लंबित भुगतान व्यवस्था तत्काल किए जाने के भी निर्देश दिए है। धान खरीदी में अनियमितता करने वाली सेवा सहकारी समितियों, स्व-सहायता समूहों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है। प्रदेश में 6 लाख 46 हजार 279 किसानों से खरीदी हुई है। 9 हजार 427 करोड़ 60 लाख रुपए की धान की खरीदी की गई है। 10 हजार 319 किसानों को 214 करोड़ 20 लाख रुपए का भुगतान प्रक्रिया में उपार्जन में अनियमितता के लिए 11 संस्थाओं पर एफआईआर दर्ज की गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus