कुंदन कुमार/पटना: पटना मेट्रो का पहला फेज 15 अगस्त से शुरू करने की तैयारी हो रही है. पहले चरण में पटना के मलाही पकड़ी से आईएसबीटी तक मेट्रो चलेगी, लेकिन अभी तक इसका किराया नहीं तय किया गया है. बिजली के दर के अनुसार ही मेट्रो का किराया तय होगा. 

‘नो प्रॉफिट, नो लॉस’ पर बिजली देने की मांग 

पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन ने साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से ‘नो प्रॉफिट, नो लॉस’ पर बिजली देने की मांग की है. इसको लेकर सोमवार को बिहार विद्युत विनिमयिक आयोग के कोर्ट रूम में सुनवाई हुई. आयोग के अध्यक्ष आमिर सुबहानी, सदस्य पुरुषोत्तम सिंह यादव और सदस्य अरुण कुमार सिन्हा ने पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का पक्ष सुना है. आयोग ने 15 जुलाई को दोबारा पक्ष रखने का आदेश दिया है.

अंडरग्राउंड मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी

इसके बाद ही आयोग अपना फैसला सुनाएगी. पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारियों के अनुसार सबसे पहले पटना में मेट्रो का परिचालन सुबह 5:00 से रात्रि 11:00 बजे तक की होगा. उसके बाद जैसे ही मेट्रो का दूसरा फेज पर परिचालन शुरू होगा, फिर समय का निर्धारण अलग से किया जाएगा. फिलहाल पटना जंक्शन से रुकनपुरा तक अंडरग्राउंड मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी की जा रही है. बहुत जल्द ही दूसरे फेज का भी काम खत्म करने का दावा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: जब शिक्षिका की विदाई पर फूट फूट कर रोने लगे बच्चे, कहा- ‘हमें छोड़कर नहीं जाइये मैम…’