टिक टॉक के करोड़ों फैंस भारत में है. यही कारण है कि इसके बैन होने के बाद फैंस काफी मायूस है. लद्दाख में तनातनी के बीच भारत सरकार ने चीन के सभी ऐप्स बैन कर दिए हैं.

इनमें पबजी गेम (Pubg Game) और टिक टॉक (TikTok) भी शामिल है. भारत में चीनी ऐप के बैन होने के बाद इंस्टाग्राम रील (Instagram reel) ने टिक टॉक की जगह ली है.

लेकिन क्या आपको पता है TikTok साल 2020 में दुनियाभर में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला मोबाइल ऐप बन गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, इंडोनेशिया और बांग्लादेश में बैन होने के बावजूद TikTok वैश्विक स्तर पर छाया हुआ है और सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले मोबाइल ऐप्स में नंबर वन बनकर उभरा है.

2020 में वैश्विक स्तर पर TikTok सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक TikTok इस साल एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर ही सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया ऐप है. यानी इतने देशों में बैन के बाद भी टिकटॉक की लोकप्रियता बरकरार है और लोगों को मनोरंजन करा रहा है.

टिक टॉक की ये खबरे पढ़ना न भूले

सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा…

छत्तीसगढ़ Tik-Tok स्टार का ये Video देखा क्या ?

बेरोजगार हुई ये Hot Tik-Toker, लेकिन आप इसकी Sexy तस्वीरें देखकर करें दिन की शुरूआत…