स्पोर्ट्स डेस्क- कोरोनाकाल में धीरे धीरे अलग अलग खेलों की वापसी तो हो रही है लेकिन अभी भी कई बड़े बड़े टूर्नामेंट और मुकाबले बिना दर्शकों के ही कराए जा रहे हैं, मौजूदा समय में यूएस ओपन के मुकाबले चल रहे हैं, लेकिन ये भी  इन दिनों बिना दर्शकों के ही खेले जा रहे हैं, लेकिन बड़ी खबर ये है कि टेनिस के ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में दर्शक भी मैच का आनंद ले सकते हैं।

और खबर है कि इसके लिए फ्रांस की सरकार ने भी मंजूरी दे दी है।

मतलब साफ है कि फ्रांस में भले ही कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढोत्तरी हो रही है, लेकिन इसके बाद भी ग्रैंड स्लैंम टूर्नामेंट, फ्रेंच ओपन में दर्शकों की स्टेडियम में एंट्री की परमीशन होगी।

फ्रेंच ओपन टेनिस महासंघ (एफटीएफ) के अध्यक्ष बर्नार्ड जियूडिसेल्ली ने कहा है कि इंटरनेशनल टेनिस की बहाली के बाद ये पहला टूर्नामेंट होगा जिसमें दर्शक भी मैदान में मौजूद रहेंगे।

एफटीएफ के मुताबिक टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग राउंड तो बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे, लेकिन संस्था ने ये भी कहा है कि सभी दर्शकों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

गौरतलब है कि क्ले कोर्ट पर खेले जाने वाले फ्रेंच ओपन का आयोजन मई महीने में होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था, और अब इसका आयोजन 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक होगा, रोला गैरां को तीन मुख्य कोर्ट पर तीन जोन में बांटा जाएगा, और दर्शक भी उस हिसाब से विभाजित रहेंगे, तीसरे सबसे बड़े कोर्ट पर एक दिन में केवल 1500 दर्शकों को ही एंट्री की पमीशन होगी।

बहरहाल फ्रांस का ये बड़ा फैसला है अब देखना ये है कि फ्रेंच ओपन में जो दर्शकों की एंट्री की परमीशन दी गई है, वो कहां तक सफल हो पाता है।