रायपुर। देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए भी खुशखबरी है. स्टेट बैंक के खाताधारकों को जरूर इस खबर से राहत मिलेगी. दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बचत खाते पर ब्याज दरों में 0.05 पर्सेंट की कटौती की है. इसके चलते अब होम लोन की ब्याज दर भी कम हो गई है. अब होम लोन की ब्याज दर 8.35 फीसदी से घटकर 8.30 फीसदी हो गई है.

ऑटो लोन का ब्याज दर भी घटा

इसी तरह से ऑटो लोन का ब्याज दर भी घट गया है. अब ये 8.75 फीसदी से घटकर 8.70 फीसदी हो गया है.

एसबीआई की नई ब्याज दरें 1 नवंबर से लागू हो चुकी हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बचत खाते पर ब्याज दर को 50 बेसिस प्वॉइंट्स से घटाया है. और ये अब 3.5 पर्सेंट हो गया है. ये कमी उन खातों के लिए है, जिसमें एक करोड़ रुपए से कम रकम होगी. अभी तक 1 करोड़ रुपए तक के बचत खाते पर 4 फीसदी ब्याज लिया जा रहा था.

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के मुताबिक, ब्याज दरों घटाने से एक साल के कर्ज पर एमसीएलआर 7.95 पर आ गई है, जो पहले 8 फीसदी थी.

इधर इलाहाबाद बैंक ने भी एमसीएलआर में 0.15 पर्सेंट की कटौती कर दी है. जो घटने के बाद अब 8.30 फीसदी हो गई है.