Agriculture 2 Crore Loan News: एग्री टेक कंपनी ओरिगो कमोडिटीज ने फिनटेक कंपनी विवृति कैपिटल के साथ करार किया है. इसके साथ ही कंपनी किसानों, कृषि व्यापारियों और किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) को बिना किसी गारंटी के 2 करोड़ रुपए तक का कर्ज देगी.

वर्ष 2011 में स्थापित, गुरुग्राम स्थित कंपनी ओरिगो कमोडिटीज एक एग्री-फिनटेक कंपनी है. कंपनी कमोडिटी सप्लाई चेन, पोस्ट-फसल प्रबंधन, व्यापार और वित्त प्रदान करने में लगी हुई है. ओरिगो कमोडिटीज ने कहा कि कंपनी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए मार्च 2023 तक कम से कम 100 करोड़ रुपए का कर्ज बांटने का लक्ष्य रखा है.

किसानों को बिना गारंटी के मिलेगा कर्ज

ओरिगो कमोडिटीज की महाप्रबंधक ने कहा कि हमने किसानों, व्यापारियों, किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) को संपार्श्विक मुक्त ऋण सुविधा प्रदान करने के लिए विवृति कैपिटल के साथ करार किया है. हम किसानों और व्यापारियों को उनकी कृषि उपज के लिए खरीदार खोजने में मदद करेंगे.

16 से 17 फीसदी ब्याज पर दिया जाएगा कर्ज

अग्रवाल ने कहा कि ओरिगो कमोडिटीज आपूर्तिकर्ताओं के कर्ज के जोखिम का आकलन करेगी. कृषि उपज की गुणवत्ता की भी जांच करेंगे. उन्होंने कहा कि करीब 16 से 17 फीसदी ब्याज पर कर्ज दिया जाएगा.

ओरिगो अपने ईमंडी कैश प्लेटफॉर्म का उपयोग कृषि उत्पादकों और बैंकों या एनबीएफसी के बीच एक सेतु के रूप में करेगा, जिससे आपूर्तिकर्ताओं, किसानों और एफपीओ को वित्त प्राप्त करने में मदद मिलेगी, और बैंकों और वित्तीय संस्थानों को कृषि-पीएसएल क्षेत्र पर कब्जा करने में मदद मिलेगी.