दिल्ली। कोरोना वायरस के कहर के चलते देश में करोड़ों लोग सड़क पर आ गए। काम धंधे बंद होने की वजह से कई लोग बेरोजगार हो गए। ऐसे में एक बिल्डर लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आया।
सूरत के एक बिल्डर ने दूसरे राज्‍यों से गुजरात में काम करने आए लोगों की मदद के लिए अपनी पूरी बिल्डिंग दे दी है, जहां रहने वालों से कोई किराया नहीं लिया जा रहा है। इस बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को सिर्फ बिल्डिंग के रखरखाव का चार्ज देना होगा। दरअसल, सूरत के उमरा इलाके में रुद्राक्ष लेक पैलेस नाम का एक प्रोजेक्ट बिल्डर ने तैयार कराया लेकिन कोरोना के चलते इस बिल्डिंग में फ्लैट खरीदने के लिए खरीदार नहीं आ रहे हैंं। ऐसे में बिल्डर ने कोरोना संकट से परेशान लोगों को इस बिल्डिंग में मुफ्त रहने के लिए फ्री में घर देने का फैसला लिया है।
अपने इस कदम के बारे में रुद्राक्ष लेक पैलेस के बिल्‍डर प्रकाश भालानी ने कहा कि बिल्डिंग में बने 92 फ्लैट में से 42 फ्लैट में लोगों ने रहना शुरू भी कर दिया है। उन्‍होंने कहा कि लॉकडाउन में कंपनियों ने या तो कर्मचारियों की सैलरी काट ली या फिर छंटनी कर दी। इसके चलते ऐसे लोगों के लिए घर का किराया चुकाना बड़ी मुसीबत साबित हो रहा था। भालानी ने बताया कि जब हमने सोशल मीडिया पर फ्री फ्लैट्स देने की घोषणा की तो जरूरतमंद लोग तुरंत हमारे पास पहुंचने शुरू हो गए। हमने उन्हें फ्लैट्स में शिफ्ट करना शुरू कर दिया।