कानपुर। दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर मलवां-कुरस्तीकला रेलवे स्टेशन के बीच डाउन पर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई। आउटर के पास हादसा होने से रेलमार्ग पर संचालन ठप हो गया। कई महत्वपूर्ण ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंब हो गई। रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। साथ ही रूट के संचालन को बहाल करने की कोशिश में जुटे गए।
कानपुर जेएमसी से केएन 36 मालगाड़ी प्रयागराज की ओर से निकली थी। सुबह 9.25 पर मालगाड़ी मलवां स्टेशन से गुजरते हुए 9.33 बजे कुरस्तीकला रेलवे स्टेशन से पहले ब्लॉक हट एलएल के पास पश्चिमी आउटर पर पहुंची, इंजन से छठवीं बोगी पटरी से उतर गई। कोहरे के कारण ट्रेन की रफ्तार बेहद कम थी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
चालक दल और गार्ड डिरेल बोगी के पास पहुंचे और स्थिति देखकर कंट्रोल रूम को हादसे की जानकारी दी। रेल रूट बाधित होने से अफसरों में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे अफसरों ने बताया कि आउटर के पास हादसा होने से डिरेल बोगी अप लाइन की ओर झुक गई है, जिससे अप ट्रैक का संचालन भी बाधित हो गया। हादसे के कारण कई सवारी और मालगाडियां स्टेशनों में ही खड़ी करनी पड़ी। रेलवे इंजीनियरों की टीम डिरेल बोगी को आउटर से हटाने के प्रयास में लगी हुई थी। हादसे से बाद दो घंटे तक रूट पर संचालन बहाल नहीं हो सका था।