रायपुर। गुड्स ट्रांसपोर्टर सोमवार से बस्तर एवं छत्तीसगढ़ से लगे ओडिशा के क्षेत्रों के लिए माल का परिवहन बंद कर दिया है. आज आंदोलन का दूसरा दिन है. ट्रांसपोर्टरों ने मंत्री मोहम्मद अकबर को पत्र लिखकर परिवहन संघों की मनमानी का आरोप लगाया है. इसके साथ ही मिलने के लिए समय मांगा है.

गुड्स ट्रांसपोर्टर यूनियन के सदस्य कमल गोलछा ने बताया कि परिवहन संघों का विवाद बस्तर क्षेत्र के लिए नया नहीं है इसके चलते कानूनी विवाद लड़ाई झगड़े खून खराबे हो चुके हैं. इस यूनियन बाजी से परेशान हैं और हम अपना व्यवसाय स्वतंत्रता पूर्वक करना चाहते हैं. छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स भी हमेशा स्वतंत्र परिवहन व मुक्त व्यापार की हिमाकत करता रहा है.

गुड्स ट्रांसपोर्टर का व्यवसाय करने वाले सभी ट्रांसपोर्ट इकट्ठा होकर अपने विरोध प्रकट करने के लिए अनिश्चितकालीन बंद व उनके व्यवसाय व ट्रकों को बिना किसी के हस्तक्षेप के चलाना चाहते हैं. शासन प्रशासन से ठोस आश्वासन व संरक्षण मिलने के बाद ही बस्तर एवं ओडिशा क्षेत्रों के लिए जरूरी सामान दवाई अनाज खाद्य तेल आदि अति आवश्यक वस्तुएं परिवहन चालू हो पाएगा.