कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बार चोरों ने बीती रात आर्मी डिपो को ही अपना निशाना बना लिया. 8 चोरों ने कैंट थाना स्थित एम्पायर टाकीज के सामने आर्मी की सीएसडी डिपो से करीब 8 लाख रूपए का सामान चुरा लिया. हालांकि पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 8 में से 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस ने इन आरोपियों से करीब 4 लाख रूपए का सामान और एक सामान लोड करने की गाड़ी भी बरामद किया है.

रस्सी बांधकर पहुंचे थे डिपो के अंदर

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि यह चोर रस्सी के सहारे पहले आर्मी डिपो के अंदर पहुंचे, फिर डिपो की एक खिड़की को काटकर करीब 8 लाख रुपए  के नेस्कैफे कॉफी और आयोडेक्स समेत कई सामान की चोरी कर ली. पुलिस ने मामले की सूचना मिलने के बाद अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत किया. पुलिस को पता चला कि चोरी के आरोपी सिविल लाइन स्थित खड़े हैं. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी और सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

बेहद कम कीमत में सामान बेचने की फिराक में थे आरोपी

पूछताछ में पता चला है कि आरोपी चुराए गए सामान को बेहद कम दाम पर बेचने की जुगाड़ कर रहे थे. पुलिस को अपने सूचना मिली थी कि आरोपी पहलवान बाबा स्थित दुकानों पर नेस्कैफे के पैकेट और आयोडेक्स के कार्टून आधे कीमत में बेचने की कोशिश कर रहे थे. तभी पुलिस ने दबिश देकर मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

लागातार बढ़ती जा रही है आर्मी एरिया में चोरी

आर्मी क्षेत्र में लागातार चोरी की घटना बढ़ती जा रही है. इससे पहले भी ऑर्डिनेंस फैक्टरी खमरिया में टंगस्टन रॉड चोरी का मामला सामने आया था. हालांकि ये चोरी फैक्ट्री के ही तीन कर्मचारियों ने की थी. जिन्हें बाद में गिरफ्तार भी कर लिया गया था.

आर्मी एरिया में चोरी से उठ रहे सवाल

जबलपुर का आर्मी एरिया जिस तरह से संवेदनशील एरिया में गिना जाता है, उसमें इस तरह से चोरी करना ना केवल पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है, बल्कि आर्मी पर भी सवालिया निशान खड़े होते हैं. बता दें कि इस एरिया में आर्मी की भी अपनी एक अलग सुरक्षा व्यवस्था होती है. इसके बावजूद आर्मी के डिपो में इस तरह से चोरी करना अपने आप में बेहद गंभीर मामला है.

आर्मी डिपो से कई जगह जाता है माल

जिस आर्मी डिपो में यह चोरी हुई है, वहां पर आर्मी कैंटीन में सप्लाई होने का सामान आता है. इस डिपो में करोड़ों रूपए का सामान रखा हुआ होता है और यही से जबलपुर की सारी आर्मी कैंटीन में सामान सप्लाई किया जाता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus