अब आप Google पर संस्कृत और भोजपुरी में आसानी से अनुवाद कर सकेंगे. नए अपडेट के बाद गूगल अनुवाद में संस्कृत और भोजपुरी समेत आठ नई भाषाओं को जोड़ा गया है. नए अपडेट के बाद गूगल में आपको संस्कृत, असमिया, भोजपुरी, डोगरी, कोंकणी, मैथिली, मिजो और मेइतिलोन (मणिपुरी) में अनुवाद का मौका मिलेगा.

Google ने अपने सालाना इवेंट Google I/O 2022 में एंड्रॉयड 13 को लांच किया है. इसके अलावा गूगल मैप्स को लेकर भी नया अपडेट जारी किया गया है, जिसे ‘immersive view’ नाम दिया गया है. इमर्सिव व्यू में बिल्डिंग और गलियों का डिजिटल अवतार दिखाया जाएगा. इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की भी मदद ली जाएगी. गूगल ने इन-हाउस प्रोसेसर के साथ Google Pixel 6a को भी लांच किया है. गूगल ने 2022 के अपने इस मेगा इवेंट में Android 13 का बीटा वर्जन 2 को भी लांच किया है.

Also Read – अब पीरियड्स के दिनों में महिलाओं को मिलेगी 3 अतिरिक्त छुट्टियां, ऐसा करने वाला पहला पश्चिमी देश बना..

Google ने I/O 2022 में एंड्रॉयड 13 का बीटा वर्जन 2 रिलीज किया है जिसे कई सारे बदलाव के साथ पेश किया गया है, इसका पहला बीटा वर्जन पिछले महीने कुछ पिक्सल फोन के लिए रिलीज किया गया था. एंड्रॉयड 13 के साथ गूगल ने यूनिफाइड सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी सेटिंग पेज के अलावा एलबम में आर्टवर्क को भी जोड़ा है. एंड्रॉयड 13 को टैबलेट के हिसाब से भी ऑप्टिमाइज किया गया है ताकि मल्टीटास्किंग में कोई दिक्कत ना हो. इसका फाइनल अपडेट अगस्त में रिलीज किया जा सकता है.

Android 13 के साथ लॉक स्क्रीन पर भी म्यूजिक प्ले हो सकेगी, इसके अलावा भूकंप को लेकर भी पहले के मुकाबले सटीक अलर्ट मिलेगा. भूकंप के अलर्ट के साथ उससे बचने के तरीके भी बताए जाएंगे. गूगल वॉलेट गूगल पे की डिजाइन में भी बदलाव किया गया है जिसके बाद आप इवेंट पास, पेमेंट कार्ड, इंश्योरेंस आदि को स्टोर कर सकेंगे.

Also Read – सालभर में दादा-दादी बनाओ हमें, वरना ‌5 करोड़ हर्जाना दो… बेटा-बहू के खिलाफ कोर्ट पहुंचे बुजुर्ग दंपति