एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले लोग Google Play Store पर मौजूद एप को इस्तेमाल करते हुए अपनी प्राइवेसी को लेकर काफी चिंतिति रहते है. क्योंकि आए दिन एंड्रॉयड एप या फोन में मैलवेयर की रिपोर्ट सामने आती है. इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जिसने एंड्रॉयड यूजर्स को चिंता में डाल दिया है. दरअसल गूगल ने प्ले स्टोर में मौजूद 18 ऐसे एप्स की पहचान की है जिनमें SpyLoan मैलवेयर है. इस मैलवेयर वाले लोन एप्स को लाखों लोगों ने अपने फोन में इंस्टॉल किया है. इनमें से 17 एप्स को गूगल ने डिलीट कर दिया है लेकिन एक एप अभी भी प्ले-स्टोरे पर मौजूद है.

जानकारी के लिए बता दें कि इन लोन एप्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये यूजर्स का डाटा चोरी कर सकें. ये लोन एप्स यूजर्स के फोन से उनकी फोटोज भी अपने सर्वर पर सेव करते हैं और फिर इन्हीं फोटोज और वीडियो के आधार पर बाद में लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है. इन एप्स से लोगों को तुरंत लोन मिलता है जिसके लिए काफी ज्यादा ब्याज भी वसूला जाता है. SpyLoan मैलवेयर वाले इन एप्स से अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और दक्षिण पूर्व एशिया के यूजर्स को निशाना बनाया जा रहा है.

गूगल ने इन 17 एप्स को किया डिलीट

  • 4S Cash
  • AA Kredit
  • Amor Cash
  • Cartera grande
  • Cashwow
  • CrediBus
  • EasyCash
  • EasyCredit
  • Finupp Lending
  • FlashLoan
  • Go Crédito
  • GuayabaCash
  • Instantáneo Préstamo,
  • Préstamos De Crédito-YumiCash
  • PréstamosCrédito
  • Rápido Crédito
  • TrueNaira

अगर इनमें से कोई भी एप आपके फोन में है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें और कोई आपको ब्लैकमेल कर रहा है तो साइबर पुलिस में इसकी शिकायत करें.

Read more- Bank Balance Check Without Internet: बिना इंटरनेट के कैसे चेक करें बैंक बैलेंस, जानिए एक क्लिक में आसान तरीका ?

ऐसे करते है ब्लैकमेल

गौरतलब है कि गूगल प्ले-स्टोर पर किसी भी एप्स को पब्लिश करने से पहले डेवलपर को KYC कराना होता है. ये एप्स उसे भी बायपास कर जाते हैं. इन एप्स के साथ फर्जी वेबसाइट का लिंक और फर्जी डॉक्यूमेंट दिया जाता है जो देखने में असली जैसे ही लगते हैं. जैसे ही कोई यूजर इन एप्स से लोन के लिए अप्लाई करता है तो ये उससे लोन ग्रांट करने के लिए कई तरह की परमिशन मांगते हैं जिनमें कॉन्टेक्ट लिस्ट, कैमरा, मैसेज, वाई-फाई नेटवर्क, कॉल लॉग्स, कैलेंडर जैसे एक्सेस शामिल होते हैं. लोन लेने से पहले उसे रिटर्न करने का समय कुछ और ही दिखाया जाता है लेकिन लोन देने के बाद ये एप्स उसकी अवधि को कम कर देते हैं और फिर यूजर्स को ब्लैकमेल करना शुरू करते है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus