Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने चेतावनी दी है कि अगर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सही इस्तेमाल नहीं किया गया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. उन्होंने कहा कि खतरे से निजात पाने के लिए एआई तकनीक पर नियंत्रण होना चाहिए. पिचाई ने AI के समाज पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंता जताते हुए कहा है कि इससे सभी कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स प्रभावित होंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि AI Technology के लिए समाज को सामूहिक रूप से तैयार करने की आवश्यकता है.

पिचाई ने एक साक्षातकार में कहा की एआई के विकाश से लेखकों, एकाउंटेंट, आर्किटेक्ट्स और और यहां तक ​​कि सॉफ्टवेयर इंजीनियरों सहित बुद्धिजीिवयों के नौकरियों को गंभीर खतरा है. पिचाई ने कहा, “AI हर कंपनी और हर उत्पाद को प्रभावित करने वाला है.” “उदाहरण के लिए, आप एक रेडियोलॉजिस्ट हो सकते हैं, अगर आप अब से पांच से 10 साल बाद के बारे में सोचते हैं, तो आपके साथ एक एआई सहयोगी होगा. आप सुबह आते हैं, मान लीजिए कि आपके पास सौ चीजें हैं जिनसे गुजरना है, यह कह सकता है, ‘ये सबसे गंभीर मामले हैं जिन्हें आपको पहले देखने की जरूरत है.’

इन चिंताओं से निपटने के लिए पिचई ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के लिए नियम बनाने की वकालत की है. उन्होंने वैश्विक स्तर पर इसके लिए नियमों का समर्थन करते हुए कहा, वहां तक पहुंचने के लिए हमें मुख्य मूल्यों पर एग्रीमेंट करने होगा. कंपनियां फिर चाहे वो हम खुद हों, केवल तकनीक विकसित करके इसे बाजार के हवाले नहीं कर सकती कि वो तय करे इसका कैसा उपयोग होना चाहिए.