नई दिल्ली. Google ने आज यानी 16 अक्टूबर को अपना डूडल भारत के महान तबला वादक लच्छू जी महाराज को समर्पित किया है. आज उनकी 74वीं जयंती है. लच्छू महाराज का असली नाम लक्ष्मी नारायण सिंह था. लच्छू महाराज का जन्म उत्तर प्रदेश के बनारस में 16 अक्टूबर 1944 को हुआ था. Lachhu Maharaj ने अपने तबला वादन के लिए देश-विदेश में नाम कमाया. साथ ही उन्होंने कई बॉलिवुड फिल्मों में काम किया था.
उनके पिता का नाम वासुदेव महाराज था. लच्छू जी महाराज कुल 12 भाई-बहन थे. सभी भाई-बहनों वह चौथे नंबर के थे. लच्छू महाराज का गोविंदा से भी रिश्ता है. दरअसल, लच्छू की बहन निर्मला ऐक्टर गोविंदा की मां हैं. लच्छू ने फ्रेंच महिला टीना से शादी की थी, जिनसे उनकी एक बेटी है, जिसका नाम नारायणी है. आज के Google Doodle में गूगल ने अपने होम पेज पर लच्छू जी महाराज की एक पेंटिंग बनाई है. इसमें लच्छू जी महाराज गाते और तबला बजाते दिख रहे हैं.
इस पर क्लिक करने लच्छू जी महाराज से जुड़ी स्टोरीज का पेज खुल जाता है. 72 साल की उम्र में 27 जुलाई 2016 को हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था. बनारस के मनिकर्णिका घाट पर ही उनका अंतिम संस्कार हुआ था. दुनियाभर में तबला वादन करने के साथ-साथ उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया. लच्छू जी महाराज को सरकार ने पद्म श्री सम्मान के लिए नामित किया था लेकिन महाराज ने यह कहकर मना कर दिया कि उनके लिए लोगों से मिलने वाला प्यार ही सबसे बड़ा सम्मान है.